भुखमरी का सामना कर रहा है नामीबिया 700 से ज्यादा जंगली जानवरों को मारने का लिया फैसला अनंत अंबानी बनेंगे मासूम बेजुबान के मसीहा तो जानवरों को बचाने के लिए आगे आई अनंत की वंता दक्षिण अफ्रीकी देश नामीबिया भूखमरी और सूखे का सामना कर रहा है वहां लोग भूखे मर रहे हैं तो इस देश की सरकार ने जंगली जानवरों को मारकर उसके मास से लोगों का पेट भरने का फैसला किया है इसके लिए 700 से अधिक जानवरों को काटा जाएगा इस बात में पूरी दुनिया में चिंता का माहौल बना दिया है।
तो अब इन जानवरों को बचाने की मुहिम उठाई है देश के नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने जी हां जैसा कि सभी जानते हैं कि अनंत के एनिमल लवर है हाथियों से तो उनका गहरा लगाव है वहीं उन्होंने गुजरात के जामनगर में वंता भी बनवाया हुआ है जो भारत और विदेश दोनों में घायल और खतरे में जानवरों के बचाव इलाज देखभाल पर ध्यान देने की एक पहल है।
वंतारा भारत में अपनी तरह का पहला इनिशिएटिव है जहां जानवरों को पूरी देखभाल की सुविधा दी जाती है 3000 एकड़ में फैला बनतारा सेंटर जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्शन बेल्ट में मौजूद है ऐसे में अब नामे बिया में फस से मासूम बेजुबान के मसीहा बने हैं अनंत अंबानी जानकारी मिली है अनंत की नतारा वन्य जीवों को बचाने के लिए नामीबिया सरकार से संपर्क कर रही है।
ये भी पढे:ऐश्वर्या राय की लाड़ली बेटी आराध्या को था इस एक्टर पर क्रश? ‘अंकल’ कहने से किया था इनकार…
अनंत की बनतारा जानवरों को बचाने में सबसे आगे है यह नामीबिया के अधिकारियों से कांटेक्ट कर रही है ताकि जानवरों को बचाया जा सके अनंत की बनतारा दुनिया भर में जानवरों को बचाने में मदद करती है बताया यह भी गया है कि जिन जानवरों को मारा जाना है फाउंडेशन उनके आजीवन देखभाल या रहने के लिए अस्थाई जगह देने के लिए तैयार है बनतारा फाउंडेशन के पास जानवरों को बचाने का ट्रैक रिकॉर्ड है यहां ऐसे जानवर जिनकी हत्या की जानी है।
उन्हें रहने के लिए जगह दी जाती है उन्हें जीने का एक नया अवसर भी देते हैं बनतारा ने नामीबिया सरकार से यह भी अनुरोध किया है कि उनकी टीम द्वारा तैयार किए गए ऑप्शंस और प्रस्तावों को सुना जाए और उस पर विचार भी किया जाए जाहिर है कि अनंत और बनतारा टीम नामीबिया के जंगली जानवरों को बचाने की मुहीम में जुट गई है।
वहीं इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट्स कर भी यही कहा है कि इन मासूम जानवरों को इंडिया भेज दिया जाए बात अनंत अंबानी के बंताराम अपनी पहली प्रीवेडिंग सेरेमनी से पहले लॉन्च किया था वंता यानी स्टार ऑफ द फॉरेस्ट घायल शोषित वन्य जीवों को बचाकर उनका इलाज और देखभाल करने की एक पहल है reliancejewels.in को बचा चुका है।
साथ ही वंता में मगरमच्छ तेंदुए और गेंडी जैसी प्रमुख प्रजातियों के रहने के लिए व्यवस्था भी की गई है खुद अनंत यह बता चुके हैं कि यह प्रोजेक्ट उनका जुनून है उन्हें बचपन से ही बेजुबान जानवरों की मदद करना पसंद था और अब यही मन का काम आज उनका मिशन बन गया है।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको इस पोस्ट, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज के संबंध में सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।