Aishwarya Rai responded when Abhishek Bachchan became unemployed

जब अभिषेक बच्चन के पास नहीं था काम, तो ऐश्वर्या राय ने उनकी कमाई को लेकर दिया था ये जवाब…!

Bollywood Breaking News

जब अभिषेक के पास नहीं था कोई काम तो जूनियर बच्चन को सताने लगी थी पैसे के चिंता, कमाई को लेकर ऐश्वर्या से पूछा था सवाल तो बदले में बीवी से मिला था ऐसा जवाब बच्चन परिवार के इकलौते बेटे होने के बावजूद एक्टर अभिषेक बच्चन को वह नाम और सक्सेस अपने बॉलीवुड करियर में नहीं मिल पाई जो उन्हें केसार फैमिली से आने के बाद मिल सकती थी हालांकि फिर भी 4 साल के अभिषेक आज भी उतनी ही मेहनत और लगन से अपने फिल्मों में काम करते हैं।

तो अब जल्द ही जूनियर बच्चन को धूम फ्रेंचाइजी के फोर्थ पार्ट में भी देखा जाने वाला है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब अभिषेक के पास कोई काम नहीं था और बिगबी के इकलौते बेटे बेरोजगार होने की कगार पर खड़े थे वह भी तब जब पूर मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय संग उनका घर बस चुका था और उनके अंगना में बेटी आराध्या के कदम भी पड़ चुके थे।

ऐसे में अभिषेक को अपने खर्चों और कमाई के होने की चिंता होने लगी थी जिसे लेकर उन्होंने अपनी बीवी ऐश से भी सवाल पूछा था जिसके बदले में उन्हें बच्चन बहू से एक ऐसा जवाब मिला जिसे सुन अभिषेक भी एक पल को हैरान रह गए थे दरअसल अभिषेक ने अपने पुराने इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी उन्होंने कहा था जब आप घर आते हो तो कई चीजों को लेकर इरिटेट होते हो।

जैसे ट्रैफिक जाम को लेकर या बहुत सी कई चीजें यह देखकर मुझे ऐश्वर्या ने कहा था तुम इतना परेशान क्यों हो शांत रहो इससे भी ज्यादा जरूरी चीजें हैं तुम अपने घर आए हो तुम्हारे पास हैप्पी एंड हेल्दी फैमिली है अभिषेक ने आगे बताया था कोरोना के वक्त मेरे पिता बेटी बीवी और मैं सब एक साथ अस्पताल में भर्ती थे सबसे आखिरी में घर जाने वाला मैं था घर लौटने के बाद ऐश्वर्या ने मुझसे कहा हम सब लकी हैं अभी भी हम सब सेफ हैं।

ये भी पढे:ना कोई फिल्मे, ना कोई शो! फिर कैसे अपनी लग्जरी लाइफ जी ती हैं रेखा, जानिए…

को!रोना की वजह से बहुत सारी फैमिली बर्बाद हुई है फिर मुझे लगा कि वो सही कह रही है क्योंकि मैं सोच रहा था कि सब घर पर बैठे हैं काम नहीं हो रहा है कमाई कहां से होगी लेकिन ऐश्वर्या के समझाने से मुझे एहसास हुआ कि हेल्दी फैमिली से ज्यादा आपको और क्या चाहिए यह आपकी प्रायोरिटी है अब अभिषेक की इन बातों से यह साफ जाहिर होता है कि उन्हें बीवी ऐश्वर्या राय बच्चन ने ही सिखाया कि कैसे हैप्पी और हेल्दी फैमिली होना सबसे बड़ा आशीर्वाद होता है।

बता दें कि बीते दिनों में अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आई हैं कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि स्मेट फॉर ईच अदर कपल के बीच तनाव और मनमुटाव चल रहा है खबरें यह तक आई कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन शादी के 17 सालों बाद तलाक ले सकते हैं।

हालांकि अभिषेक ने इन सभी अफवाहों को वेजिंग रिंग दिखाकर झूठा करार दिया था तो अब हाल ही में ऐश्वर्या राय को कई महीनों के बाद अपने ससुराल जलसा में पहुंचते हुए देखा गया इस दौरान एक्ट्रेस के साथ बेटी आराध्या बच्चन भी मौजूद थी हालांकि ऐश के चेहरे पर खुशी दिखाई नहीं दी थी जिस बात का दावा भी सोशल मीडिया यूजर्स ने ने ही किया था।

नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको इस पोस्ट, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज के संबंध में सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *