Aishwarya Rai's daughter Aaradhya has a crush on a big actor

ऐश्वर्या राय की लाडली आराध्या का इस बड़े एक्टर पर था क्रश, बच्चन परिवार का है करीबी…

Bollywood Breaking News

मम्मी अश्वर्या के हीरो पर फिदा है 12 साल की बेटी आराध्या बिग बी की पोती से व हीरो उम्र में 29 साल है बढ़ा चॉकलेटी हीरो का नाम सुनते ही शर्म से लाल हो जाता है आराध्या का चेहरा खुद पापा अभिषेक ने किया था बेटी के क्रश का खुलासा जी हां बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप चॉकलेटी चेहरे वाले बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर पर दिलो जान से फिदा है।

ऐश्वर्या अभिषेक की लाडली 12 साल की आराध्या को खुद से 29 साल बड़े एक्टर पर क्रश है और इससे भी इंटरेस्टिंग बात तो यह है कि वह एक्टर ऐश्वर्या का कोस्टार भी रहा है हैरानी की बात तो यह है कि आराध्या के इस क्रश का खुलासा खुद ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपने एक इंटरव्यू में किया था चलिए सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि वह एक्टर कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर है।

जी हां 12 साल की आराध्या को रणबीर कपूर पर क्रश है और यह बात खुद उनकी डार्लिंग मम्मी ने बताई थी दरअसल एक इंटरव्यू में अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या के बारे में बात की थी ऐश्वर्या ने फिल्म ए दिल है मुश्किल के दौरान हुए क्यूट इंसीडेंट का किस्सा बयान किया था जब आराध्या ने रणवीर को अभिषेक समझकर पीछे से गले लगा लिया था और जब सच सामने आया तो नन्ही से आराध्या का चेहरा देखने लायक था।

ये भी पढे:टूटी पसलियों के साथ ‘बिगबॉस 18’ के सेट पर पहुंचे सलमान खान, शूटिंग का वीडियो वायरल…

जैसा कि सब जानते हैं कि ऐश्वर्या अपनी लाडली को हमेशा अपने साथ रखती हैं मां बनने के बाद जब ऐश्वर्या ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के साथ कम बैक किया था तब भी वह अपने साथ फिल्म के सेट पर कभी कभार आराध्या को ले जाती थी एक दिन जब फिल्म के सेट पर आराध्या मौजूद थी तब रणबीर ने अभिषेक की जैकेट और कैप पहनी हुई थी।

Aaradhya Bachchan का इस एक्टर पर था Crush...अंकल कहने से किया था इंकार !

फोटो क्रेडिट:गूगल

ऐश्वर्या ने बताया कि आराध्या ने रणबीर को अभिषेक समझकर गले लगा लिया लेकिन बाद में उन्हें पता चला तो वो शर्मा गई उस दिन से अभिषेक रणबीर को चिढ़ाते हैं कि आराध्या को आप पर क्रश है इसके साथ ही ऐश्वर्या ने इंटरव्यू में बताया कि उस दिन से आराध्या रणवीर के आसपास होने पर भी शर्मा जाती थी अपने इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने यह भी बताया था कि आराध्या रणबीर को अंकल नहीं बल्कि आर के कहकर बुलाती हैं।

रणबीर को अंकल कहना नन्ही आराध्या को बिल्कुल पसंद नहीं है वह प्यार से उन्हें आरके ही कहती हैं और इसके पीछे भी एक किस्सा है दरअसल ऐ दिल है मुश्किल के सेट पर ऐश्वर्या ने रणबीर से आराध्या की मुलाकात अंकल कहकर करवाई थी लेकिन रणवीर ने आराध्या को कहा था कि व उन्हें अंकल नहीं बल्कि आरके कहे जिसके बाद से ही आराध्या रणवीर को आरके कहती हैं।

नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको इस पोस्ट, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज के संबंध में सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *