Anant Ambani decorated the head of 'Lalbaugcha Raja' with a 20 kg gold crown

अनंत अंबानी ने ‘लालबाग’ मे चढ़ाया 20 किलो सोने का मुकुट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश…

Breaking News Entertainment

गणेश भगवान की भक्ति में डूबा अंबानी परिवार अनंत राधिका घर लाए बप्पा की मूर्ति एंटीलिया च राजा का हुआ जोरदार स्वागत तो विघ्न हर्ता को अनंत ने चढ़ाया 20 किलो सोने का मुकुट गणपति बाप्पा मोरया यह गूंज इस समय चारों और है आखिर आज गणेश चतुर्थी का शुभ मौका जो आया है बाप्पा के भक्त इस दिन का जहां साल भर तक इंतजार करते हैं।

तो अब जब यह दिन आ गया है तो हर कोई गणपति का स्वागत अपने अपने घर में करने में भी जुटा हुआ है और ठीक ऐसा ही देश के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के महल नुमा घर में भी हुआ है आखिर मुकेश नीता के घर में गणपति विराजमान जो हो गए हैं यूं तो दो दिन पहले गुरुवार को एनएम ए सीसी में होस्ट हुए राजाधिराज लव लाइफ लीला के फाइनल शो के मौके पर ही नीता ने यह जानकारी दे दी थी कि ए हैप्पी गणपती कल पापा आ रहे हैं।

नीता मुकेश के सबसे छोटे बेटे बहू अनंत और राधिका भव्य अंदाज में गणपति को एंटीलिया में लेकर भी आ गए हैं जिसकी झलक आप सोशल मीडिया पर सामने आई इन खास तस्वीरों में देख सकते हैं शुक्रवार शाम को हाई टाइट सिक्योरिटी में अनंत राधिका बप्पा को लेने पहुंचे थे इस मौके पर अनंत ने अपना मामेरू सेरेमनी वाला आउटफिट रिपीट किया था और ऑरेंज कुर्ता पजा मा में वो नजर आए वहीं मिसेस अनंत यानी कि राधिका मर्चेंट हैवी रेड कलर के शरारा सेट में दिखाई दी अपने लुक को राधिका ने झुमको पोनी टेल और मंगलसूत्र पहनकर पूरा किया था।

ये भी पढे:डिलीवरी से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं दीपिका पादुकोण, रणवीर के साथ लिया बप्पा का आशीर्वाद…

खास बात तो यह है कि इस बार अनंत और राधिका की शादी के बाद पहली गणेश पूजा है जिसका वो धूमधाम से जश्न भी मना रहे हैं घर पर बप्पा के आने से पहले ईशा अंबानी उनका इंतजार पलके बिछाए हुए करती दिखी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अपने बच्चों के साथ एंटीलिया के बाहर खड़ी दिखी इस दौरान वह ग्रीन कलर का सूट पहने नजर आई।

वहीं मुकेश अंबानी भी अपनी नातिन को गोद में लिए दिखे और एंटीलिया च राजा यानी गणेश जी जब अंबानी परिवार के दर पर आए तो उनका धूमधाम से स्वागत भी किया गया ढोल नगड़ों के साथ अनंत राधिका गणेशा को लेकर घर आए अंबानी ने इतने भव्य अंदाज में गणपति का स्वागत किया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए।

तो नीत अंबानी ने घर में बप्पा के आने के बाद भोग लगाकर उनका मुंह भी मीठा करवाया यहां आपको यह बताते हुए चलते हैं कि मुंबई के सुप्रसिद्ध लाल बागचा राजा को इस बार अनंत अंबानी की ओर से 20 किलो सोने का मुकुट भी चढाया गया है जी हां वजन 20 किलो है।

वहीं मुकुट की कीमत 15 करोड़ रपए बताई गई है गौरतलब है कि अंबानी परिवार हर साल गणपति पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ करता है पिछले  साल अंबानी की गणेश पूजा में बॉलीवुड के सिलिप्स का भी मेला ल लगा था शाहरुख खान सलमान खान ऐश्वर्या राय और आराध्या दीपिका पादुकोन रणवीर सिंह जूही चावला माधुरी दीक्षित रेखा करण जौहर और विक्की कौशल समेत कई सितारे यहां जुटे थे तो इस साल भी वैसा ही जश्न अंबानी इस के यहां देखने को मिलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *